नई दिल्ली, 22 जनवरी | बैन के बाद लौटकर अपने बल्ले से रन बरसाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अपने घर में एक और आईसीसी टूर्नामेंट खेलने को तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया को इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है और यह 2015 के बाद दूसरी बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। स्मिथ इस वर्ल्ड कप को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
आईएएनएस से विशेष बातचीत में स्मिथ ने कहा कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका खेलना वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए उन्हें काफी मदद करेगा।
पिछले कुछ वर्षो में अपनी बल्लेबाजी का दबदबा दिखाने वाले स्मिथ के शॉर्टर फॉर्मेट में आंकड़ों में निश्चित तौर पर सुधार की गुंजाइश दिखती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व कप्तान टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले अपनी स्टाइल में बदलाव करने के बजाए लगातार खेल कर सुधार करना चाहता है।