Yuvraj Singh को मिला धोखा... घर से मोटा कैश और ज्वेलरी ले उड़े चोर (Yuvraj Singh)
भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ धोखा हुआ है और उनके पंचकुला के एमडीसी सेक्टर 4 स्थित आवास से नकदी और ज्वेलरी की चोरी का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि युवराज के घर से 75 हजार रुपये की नकद और अन्य सामान की चोरी हुई है जिसमें ज्वेलरी भी शामिल है।
युवराज की मां ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
युवराज सिंह की माता शबमन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह सितंबर 2023 से गुड़गांव में उनके दूसरे आवास पर रह रही थी। इसके बाद जब वो 5 अक्टूबर 2023 को अपने एमडीसी आवास लौटी तब उन्हें पता चला कि उनकी अलमारी से लगभग 75,000 रुपये की ज्वेलरी और अन्य सामान गायब है। यही वजह है उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।