Police taking necessary action in Chandigarh match fiasco (Twitter)
नई दिल्ली, 4 जुलाई| चंडीगढ़ के पास खेले जा रहे एक टी-20 मैच को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में श्रीलंका का मैच बताए जाने को लेकर दो लोगों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीसीसीआई भी इस पर नजर रख रही है।
मोहाली के पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा है कि दो लोगों को धोखेबाजी और सट्टेबाजी को लेकर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि चंडीगढ़ से 16 किलोमीटर दूर सवारा गांव में खेले गए जा रहे एक मैच को ऑनलाइन श्रीलंका के बादुला शहर में हो रहे युवा टी-20 लीग का मैच बताया गया था।