पूजा वस्त्राकर ने उड़ाई एलिसा हीली की स्टंप, देखने लायक था जश्न, देखें Video
पूजा वस्त्राकर ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रलियाई कप्तान एलिसा हीली को इनस्विंगर गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 46 गेंदों में शानदार 62* रन की पारी खेलने वाली पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने दूसरे वनडे में अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई। हालांकि इस मैच में चर्चा का विषय उनका ऑस्ट्रेलियन कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) को आउट करने के बाद का रिएक्शन रहा है। उन्होंने हीली को शानदार इनस्विंगर गेंद डालने के बाद काफी गुस्सा दिखाया। वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पारी का 10वां ओवर करने आये दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने पहली गेंद हीली को इनस्विंगर डाली जिसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पढ़ने में पूरी तरह नाकाम रही और गेंद लेग स्टंप से जा टकराई। इसके बाद पूजा ने हीली की तरफ गुस्से में पवेलियन लौट जानें का इशारा किया। हीली के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। दाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने 24 गेंद का सामना करते हुए 13 रन का योगदान दिया।
Trending
BOWLED!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2023
Australian skipper Alyssa Healy departs as @Vastrakarp25 gets the opening breakthrough!
Follow the Match https://t.co/yDjyu27FoW#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PyDPTBhCyf
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियन वूमेंस ने स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट खोकर 258 रन का स्कोर टांगा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फोएबे लीचफील्ड ने 63(98), एलिस पैरी ने 50(47), अलाना किंग ने 28(17)* और ताहलिया मैकग्राथ ने 24(32) रन की पारियां खेली। लीचफील्ड और पैरी ने 77 (87) रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। दीप्ति शर्मा ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये। स्नेह राणा, श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट लेने में कामयाब रही।
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलियन वूमेंस की की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लीचफील्ड, एलिस पैरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, डार्सी ब्राउन।