रहाणे का साथ किया गया बईमानी, अंपायर के द्वारा दिए गए आउट ()
20 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के 243 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है।
सहवाग को यह कीमती तोहफा नहीं दे पाए कोहली, खा गए गच्चा
आज के मैच में रहाणे ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 28 रन बनाए और एक समय लग रहा था कि रहाणे आज लंबी पारी खेलेंगे लेकिन 28 रन के नीजी स्कोर पर अंपायर के एक गलत फैसले का शिकार हो गए। लाइव स्कोर
हुआ यूं कि टिम साउथी की गेंद को रहाणे ने पूल किया और गेंद हवा में मिड विकेट के तरफ चली गई जहां फील्डर कोरे एंडरसन ने छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।
केन विलियमसन का वनडे में ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि एंडरसन के हाथ में गेंद आने से पहले बाउंस खा चुकी है। टी वी रिप्ले में ऐसा प्रतित हुआ था कि रहाणे आउट नहीं हैं।
वीडियो: उमेश यादव की इस गेंद ने किया कमाल, गुप्टिल हुए हताश
Latest Cricket News In Hindi