Advertisement

Prabath Jayasuriya ने सिर्फ 20 टेस्ट में बना दिया महारिकॉर्ड, श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज की बराबरी की

Sri Lanka vs Australia 2nd Test:  श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने टेस्ट मैच में एक बार फिर पारी में पांच विकेट चटका लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे...

Advertisement
Prabath Jayasuriya ने सिर्फ 20 टेस्ट में बना दिया महारिकॉर्ड, श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज की बराबर
Prabath Jayasuriya ने सिर्फ 20 टेस्ट में बना दिया महारिकॉर्ड, श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज की बराबर (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2025 • 12:45 PM

Sri Lanka vs Australia 2nd Test:  श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने टेस्ट मैच में एक बार फिर पारी में पांच विकेट चटका लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में प्रभात ने 38 ओवर में 151 रन देकर  मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस और मिचेल स्टार्क को अपना शिकार बनाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2025 • 12:45 PM

जयसूर्या ने 20वें टेस्ट मैच में 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है, जिसमें उन्होंने नौंवी बार गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में ऐसा किया है। टेस्ट क्रिकेट में एक मैदान में सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने के मामले में वह संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने रंगना हेराथ की बराबरी की है, जिन्होंने गाले और एसएससी कोलंबो में नौ बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। 

Trending

इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन ने एसएससी कोलंबो में 14 बार, कैंडी और गाले में 11-11 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। 

जयसूर्या ने तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में पांच विकेट लिए हैं, जो उनका एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है। 

जयसूर्या की गेंदबाजी के चलते श्रीलंका पहली पारी में  ऑस्ट्रेलिया को 414 रनों पर रोकने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 156 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 131 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पहली पारी में दिनेश चांदीमल (74 रन) औऱ कुसल मेंडिस (नाबाद 85 रन) के अर्धशतकों के दम पर 257 रन बनाए थे।  

Advertisement

Advertisement