अभ्यास मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त, भारतीयों का रहा जलवा
भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा दो दिवसीय अभ्यास बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। जहां मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने धमाल मचाया और विरोधी
एडिलेड/नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.) । भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा दो दिवसीय अभ्यास बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। जहां मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने धमाल मचाया और विरोधी टीम को 219 रन के अंदर ढेर कर दिया वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजों ने अर्धशतकों की बौछार लगाकर धमाल मचा दिया है। भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 363 रन बनाये। आज पांच भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए।
शुरुआत मुरली विजय से हुई जिन्होंने अपनी कल की पारी को बढ़ाते हुए आज अर्धशतक पूरा कर लिया और रिटायर्ड आउट हो गए ताकि दूसरे बल्लेबाज को मौका दिया जा सके। जाहिर है कि अभ्यास मैच में एक टीम से 11 खिलाड़ियों को बल्लेबाजी की छूट होती है। विजय ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 51 रन बनाए।
Trending
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने गेंदबाजों पर अपने हाथ साफ किए और वो भी 55 रनों की पारी खेलकर रिटायर्ड आउट हो गए। पुजारा ने 80 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। पुजारा ने अपनी पारी में 11 चौके भी जड़े। इसके बाद सुरेश रैना ने जहां 49 गेंदों पर 44 रनों की धुआंधार पारी खेली वहीं उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके भी लगाए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और वो भी गेंदबाजों की धुनाई करने से नहीं चूके। विराट ने संयम से अपनी पारी बढ़ाई और तकरीबन 100 गेंदें पिच पर टिकते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वो 60 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हुए।
तीन भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके थे और फिर आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी मौका नहीं गंवाया। साहा ने भी अपना अर्धशतक शानदार अंदाज में पूरा किया। ये पारी में चौथे भारतीय बल्लेबाज का अर्धशतक था। सिर्फ प्रमुख बल्लेबाजों ने ही नहीं, स्पिनर व पुछल्ले बल्लेबाज करण शर्मा ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया। पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए करण ने भी धुआंधार अर्धशतक लगा डाला।
गौरतलब है कि मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने सीए-11 टीम को 219 रनों पर ही समेट दिया था। गेंदबाजों में जहां वरुण एरोन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे। वहीं भुवनेश्वर, शमी और करण शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 1 विकेट हासिल किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील