भारत और साउथ अफ्रीका के निर्णायक मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से मैच का रुख पलट दिया। पहले स्पेल में पिटने के बाद कृष्णा ने दमदार वापसी की और अपने विकेटों में डि कॉक जैसी बड़ी विकेट शामिल की। डिकॉक शतक जड़ने के बाद सेट थे, लेकिन कृष्णा की फुल लेंथ गेंद पर वो चूक गए और स्टंप बिखरते ही स्टेडियम में रोमांच भर गया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में भारत के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने क्विंटन डि कॉक को जिस तरह आउट किया, वह मैच का बड़ा मोमेंट बन गया। डि कॉक पूरी लय में थे और लगातार भारतीय गेंदबाज़ों पर हमला कर रहे थे, लेकिन कृष्णा ने अपनी रफ्तार और लाइन से उन्हें मात दी।
डि कॉक अपने शतक के बाद और तेज खेलना चाहते थे। कृष्णा ने विकल्प बदलते हुए ऑफ स्टंप लाइन पर फुल लेंथ गेंद फेंकी। डि कॉक ने इसे लेग साइड में हिट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के नीचे से निकलकर सीधे स्टंप से टकराई। गेंद की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि ऑफ और मिडिल स्टंप हवा में उछल गए।