ऑलराउंड खेल की बदौलत भारत ने पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट झटककर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने आगमन की सूचना दे दी है।
इस मैच में चार विकेट लेने के साथ ही प्रसिद्ध का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। प्रसिद्ध कृष्णा भारत के पहले ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं जिसने अपने डेब्यू वनडे मैच में चार विकेट हासिल किए हैं। उनसे पहले 16 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू पर तीन-तीन विकेट हासिल किए थे लेकिन प्रसिद्ध अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चार विकेट लेने का कारनामा किया है।
इससे पहले अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड नोएल डेविड के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे लेकिन प्रसिद्ध ने 8.1 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।