PRC vs DSG, SA20 Dream11 Prediction: हेनरिक क्लासेन को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करे (PRC vs DSG Dream11 Prediction)
PRC vs DSG, SA20 Dream11 Prediction: SA20, 2024 का 10वां मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच गुरुवार 18 जनवरी को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप धाकड़ बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन पर दांव खेल सकते हैं।
हेनरिक क्लासेन तूफानी फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 81 की औसत और लगभग 197 की स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए हैं। वो तीन मैच खेल चुके हैं जिसमें से 2 में उन्होंने अर्धशतक ठोके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप जे-जे स्मट्स या विल जैक्स को चुन सकते हो।
PRC vs DSG Match Details: