KXIP की जीत के बाद प्रीति जिंटा को बधाई देने वालों का लगा तांता, आने लगे ऐसे कमेंट
IPL 2020, MI vs KXIP: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पंजाब की टीम ने दूसरे सुपर ओवर में जीत
IPL 2020, MI vs KXIP: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पंजाब की टीम ने दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई थी। मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
प्रीति जिंटा पूरी तरह से मैच में इनवाल्व नजर आईं। ऐसे में प्रीति के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। जहां एक ओर मैच के मुश्किल मौकों पर उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई नजर आईं वहीं दूसरी तरफ टीम की जीत पर उन्हें खुलकर जश्न मनाते हुए देखा गया। प्रीति जिंटा हाथों में किंग्स इलेवन पंजाब का झंडा लेकर टीम को चीयर करते हुए भी दिखीं।
Trending
Actions speak louder than words as words fail me completely. Two super overs ? OMG ! I’m still shaking. So proud of the #Kxip boys. What a game, what a night, what a feeling Thank you @lionsdenkxip for this supreme team effort Team work at its best. #MIvsKXIP #Dream11IPL https://t.co/xvdEMmdDjF
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) October 18, 2020
इस बीच सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। फैंस किंग्स इलेवन पंजाब की जीत से ज्यादा प्रीति जिंटा के लिए खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं मुंबई इंडियंस का फैन हूं लेकिन फिर भी मैं प्रीती जिंटा के लिए खुश हूं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस मैच का अंत प्रीति जिंटा की शानदार स्माइल के साथ हुआ मैं बहुद ज्यादा खुश हूं।'
I am Mumbai Indians Supporter But I am Happy For My Preity Zinta #MIvsKXIP pic.twitter.com/J4G5AVx6Cm
— Boies ji(@Lil_Boies1) October 18, 2020एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्रीति जिंटा की खुशी देखने लायक थी। मैं उनके लिए ही पंजाब टीम को सपोर्ट कर रहा हूं।' बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। पंजाब की टीम 9 मैचों में 3 जीत के साथ छठे स्थान पर है।