बेन स्टोक्स ने अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित कर दिया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भी बेन स्टोक्स ने धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताबी मुकाबला जितवा दिया। मैच के बाद प्रजेंटेर से बातचीत के दौरान बेन स्टोक्स से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बेन स्टोक्स ने मैच प्रजेंटर के डबल मिनिंग सवाल का ऐसा उत्तर दिया जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। बेन स्टोक्स के जवाब ने सभी को स्तब्ध कर दिया था। मैच प्रजेंटर ने बिना किसी गलत इरादे के डबल मिनिंग वाला प्रश्न पूछते हुए कहा, 'आप डीप ले जाना पसंद करते हैं, है ना?'
बेन स्टोक्स डबल मीनिंग सवाल पर हंस पड़े और जवाब दिया, 'उम्म केयरफुल।' बेन स्टोक्स का ये जवाब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बता दें कि बेन स्टोक्स ने फाइनल मुकाबले में 49 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी। 45 रन पर 3 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड टीम मुश्किल में थी लेकिन, बेन स्टोक्स ने सुनिश्चित किया कि उनकी टीम इस मुकाबले को जीते।
“That’s the key you like taking it deep” - @WardyShorts
— TheCricketMen (@thecricketmen) November 13, 2022
“Careful” @benstokes38
pic.twitter.com/6ekcSvGw4O