लंदन, 5 जून (CRICKETNMORE)| चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लिए सोमवार को द ओवल मैदान पर खेला जाने वाला मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। अपने पहले मैच में बांग्लादेश को जहां इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने पड़े।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। विशेषकर जोश हाजलेवुड ने। उन्होंने अकेले ही कीवी टीम के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था और इसी कारण न्यूजीलैंड अच्छी शुरुआत के बावजूद 300 का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाई।
ऑस्ट्रेलिया को हालांकि, बल्लेबाजी में मजबूती लानी होगी। पहले मैच में टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी और बारिश के कारण मैच रद्द होने से पहले न्यूजीलैंड से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल 53 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप