17 जून / मीरपुर (CRICKETNMORE) । फातुल्लाह में हुए एकमात्र टेस्ट के बारिश से धूलने के बाद कल मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 3 मैचों की वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमनें सामनें होंगी। वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका होगा जब महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर भारतीय वन डे टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। पिछले साल आस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा करने और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद से अबतक भारतीय क्रिकेट में कई बदलाव हो चुके हैं।
विराट कोहली को टेस्ट टीम का नियमित कप्तान बना दिया गया है और टीम के कोच डंकन फ्लैचर की भी विदाई हो चुकी है और भारतीय टीम रवि शास्त्री के नेतृत्व में बांग्लादेश पहुंची हैं जिन्हें इस दौरे के लिए टीम डायरेक्टर बनाया गया है।
फातुल्लाह में हुए एकमात्र टेस्ट में जिस प्रकार बारिश ने बाधा पहुंचाई उसे देखते हुए यहां भी इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
भारतीय टीम निश्चित तौर पर बांग्लादेश से ज्यादा मजबूत और संतुलित है। खासकर वर्ल्ड कप प्रदर्शन के बाद से भारतीय टीम से उम्मीदें और ज्यादा होंगी। वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रही थी और उस मैच में हुए अंपयारिंग ने काफी विवाद पैदा किया था। ऐसे में बांग्लादेश उस हार का बदला लेना चाहेगा।