Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका को कड़ी टक्कर दे सकता है अफगानिस्तान

22 फरवरी/डुनेडिन (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप 2015 में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए श्रीलंका कल अपने से कमजोर अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

Advertisement
SRI LANKA V AFGHANISTAN PREVIEW
SRI LANKA V AFGHANISTAN PREVIEW ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 21, 2015 • 11:11 AM

22 फरवरी/डुनेडिन (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप 2015 में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए श्रीलंका कल अपने से कमजोर अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2015 के पहले मैच में श्रीलंका को 98 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 21, 2015 • 11:11 AM

1996 की वर्ल्ड चैंपियन और दो बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली श्रीलंका की टीम के साथ 1999 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब वह वर्ल्ड कप का अपना मुकाबला हारी है। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला 2014 में एशिया कप में हुआ था जिसमें श्रीलंका ने 129 से जीत हासिल की थी।  

Trending

अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही अफगानिस्तान की टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 105 रन से शिकस्त मिली थी और श्रीलंका से पार पाना उसके लिए आसान नहीं होगा। 

पाकिस्तान की गेंदबाजी अटैक की जान लसिथ मलिंगा ने 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में 10 ओवर में 84 रन दिए थे और कोई विकेट लेने में नाकाम रहे थे। वहीं अनुभवी नुवान कुलशेखरा भी कप्तान की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रही जयवर्धने और संगाकारा की अनुभवी जोड़ी पिछले मैच सस्ते में आउट हो गई थी। अगर इस मैच में यह जोड़ी कमाल करती है तो अफगानिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। 

दोनों टीमें इस प्रकार है

अफगानिस्तान: जावेद अहमदी, अफसर जजई (विकेटकीपर), नवरोज मंगल, असगर स्तानिक्जाई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मीरवाइज़  अशरफ, आफताब आलम, हामिद हसन, शापूर जादरान, दौलत जादरान, गुलबादिन  नायब, नासिर जमाल, उस्मान गनी।

श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान, लहीरू थिरिम्माने, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, दिमुथ करुनारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), जीवन मेंडिस, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लक्मल,दुश्मंथा चामिरा , दिनेश चांदीमल, नुवान कुलशेखरा, थिसारा परेरा ,सचित्रा सेनानायके

Advertisement

TAGS
Advertisement