MI vs RR: आज रोहित की मुंबई से भिड़ेगी रहाणे की राजस्थान,देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई, 13 अप्रैल (CRICKETNMORE)| राजस्थान रॉयल्स की टीम आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अहम मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।पिछले दो मैचों में राजस्थान को हार ही मिली है।...
राजस्थान की गेंदबाजी में वो दम अभी तक नहीं दिखा है कि वह किसी टीम को या किसी तूफानी बल्लेबाज को रोक पाए। श्रेयस गोपाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जरूर अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इसके बाद वह उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए हैं। बेन स्टोक्स एक नाम हैं जो कुछ कर सकते हैं।
राजस्थान की बल्लेबाजी जरूर उसे जीत दिला सकती है। बल्लेबाजी में उसके पास जोस बटलर, संजू सैमसन जैसे नाम हैं, लेकिन चेन्नई के खिलाफ यह सभी विफल रहे थे। राजस्थान के बल्लेबाजों में बेशक दम तो है लेकिन निरंतरता की कमी उसकी परेशानी है। कप्तान अजिंक्य राहणे का बल्ला भी खामोश ही रहा है। वहीं स्टीवन स्मिथ उस फॉर्म में नहीं दिखे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
Trending
गेंद से अच्छा करने वाले बेन स्टोक्स अपने बल्ले का ज्यादा कमाल अभी तक नहीं दिखा पाए हैं।
मुंबई की मजबूत गेंदबाजी के सामने उसे और परेशानी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडॉर्फ तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाले हुए हैं तो वहीं स्पिन में क्रुणाल पांड्या और लेग स्पिनर राहुल चाहर ने उम्दा प्रदर्शन किया है।
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), एविन लुईस / क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, अल्जारी जोसेफ, जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडोफ
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ / एश्टन टर्नर, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, केगौतम / रयान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट