MI vs RR: आज रोहित की मुंबई से भिड़ेगी रहाणे की राजस्थान,देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई, 13 अप्रैल (CRICKETNMORE)| राजस्थान रॉयल्स की टीम आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अहम मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।पिछले दो मैचों में राजस्थान को हार ही मिली है।...
मुंबई, 13 अप्रैल (CRICKETNMORE)| राजस्थान रॉयल्स की टीम आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अहम मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।पिछले दो मैचों में राजस्थान को हार ही मिली है। ऐसे में मुंबई के खिलाफ वह अपनी लगातार तीसरी हार से बचने की कोशिश करेगी।
राजस्थान को अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मात दी थी तो वहीं मुंबई इस मैच में पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल करते हुए आ रही है।
Trending
पंजाब के खिलाफ मुंबई ने हार के मुंह से वापसी करते हुए मैच जीता था। उस मैच में केरन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेल पंजाब को हार के लिए विवश कर दिया था। पोलार्ड उस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे थे क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल थे। इस मैच में रोहित वापसी करेंगे। उनके आने से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी जो पिछले मैच में लड़खड़ाती दिखी थी।
मुंबई की बल्लेबाजी का दारोमदार रोहित पर ही होगा लेकिन उन्हें क्विटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, युवा ईशान किशन से भी अच्छी पारियों की उम्मीद है। मुंबई की बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी उसका निचला क्रम है जहां पोलार्ड और हार्दिक पांड्या हैं। इन दोनों ने इसी सीजन में कई मैचों में अंत में तेज पारी खेल टीम को बड़ा स्कोर प्रदान किया है।
राजस्थान के लिए इन दोनों से पार पाना आसान नहीं होगा। शुरूआत में अगर डी कॉक और रोहित न भी चल पाए तो हार्दिक और पोलार्ड राजस्थान के लिए बड़ा सिरदर्द होंगे।