वर्ल्ड कप से पहले एक दूसरे का जोर आजमायेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
नई दिल्ली, 31 जनवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले से पहले कल ट्राई सीरीज के फाइनल में अब तक अपराजेय रहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना इंग्लैंड से होगा।
नई दिल्ली, 31 जनवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले से पहले कल ट्राई सीरीज के फाइनल में अब तक अपराजेय रहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। वर्ल्ड कप के मैच से पहले पूर्वाभ्यास के तौर पर देखा जा रहा है। चार मैचों से 15 अंक हासिल करने के बाद जॉर्ज बैले के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में जीत की दावेदार के तौर पर उतरेगी। मिशेल जॉनसन के फिट होकर कल के मैच में उतरने के साथ वाका के मैदान में टीम का गेंदबाजी आक्रमण और धारदार होगा।
नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की अनुपस्थिति में टीम एक मजबूत इकाई के तौर पर दिखायी दी है और पूरे टूर्नामेंट में उसकी बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी शानदार रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी की बात कप्तान बैले का खराब फॉर्म है। उन्होंने अब तक अपनी दो पारियों में केवल 10 और 5 रन बनाए हैं जबकि वह होबर्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में निलंबित होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। मेजबान टीम जॉनसन और मिशेल स्टार्क के नेतृत्व वाले अपने पेस आक्रमण पर भरोसा करेगी।
Trending
दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम उस टीम से पूरी तरह अलग दिख रही है जिसे श्रीलंका में द्विपक्षीय श्रृंखला में 5-2 से हार मिली थी। श्रृंखला के बाद एलेस्टर कुक को कप्तानी से हटाकर टीम की कमान इयोन मोर्गन को सौंप दी गयी थी। तब से विशेषकर ऑस्ट्रेलिया आने के बाद इंग्लैंड के प्रदर्शन में सुधार आया है। टीम की बल्लेबाज लय में दिख रही है. खासकर इयान बेल के बल्ले से रन निकल रहे हैं जिन्होंने अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था।
(ऐजंसी)