हैदराबाद, 28 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अपने पिछले मुकाबलों में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब सोमवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच में जीत के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे। हैदराबाद को अपने पिछले मैच में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है।
वहीं, दूसरी तरफ पंजाब को अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन इसके जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 185 रन ही बना सकी।
दोनों टीमों के आईपीएल के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं। लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे पांचवें नंबर पर है।