VIDEO : पृथ्वी ने शाकिब को मारा 90 मीटर लंबा छक्का, स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी गेंद
आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने उनकी लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कोलकाता...
आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने उनकी लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली की टीम 20 ओवर में सिर्फ 135 रन ही बना सकी। मगर शॉ ने एक बार फिर से आतिशी अंदाज़ में शुरुआत की और दिल्ली को 4 ओवर में ही 32 के स्कोर तक पहुंचा दिया। शॉ बेशक 18 रन ही बना पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जिसने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
Trending
शॉ ने पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर आगे निकलकर एक 90 मीटर का छक्का जड़ दिया। ये ओवर शाकिब कर रहे थे जिन्होंने अपने पहले ओवर में सिर्फ 1 रन दिया था ऐसे में उनकी पहली ही गेंद पर आगे निकलकर छक्का लगाने की हिम्मत सिर्फ पृथ्वी ही कर सकते थे।
शॉ का 90 मीटर का छक्का देखने के लिए क्लिक करें
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
शॉ ने आगे निकलकर गेंद को आकाश की सैर के लिए भेज दिया और गेंद स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी। इस दौरान केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन का चेहरा लटका हुआ नज़र आया। हालांकि, इस मैच की बात करें तो ताज़ा समाचार लिखे जाने तक केकेआर को मैच जीतने के लिए 20 गेंदों में सिर्फ 11 रनों की जरूरत थी।