Cricket Image for DC vs RCB: पृथ्वी शॉ ने IPL में 1000 रन पूरे कर के बनाया रिकॉर्ड, विराट कोहली-रोहि (Image Source: Twitter)
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मंगलवार (27 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में 18 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान आठवां रन बनाते ही पृथ्वी ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए ही आईपीएल करियर की शुरूआत करने वाले पृथ्वी ने 44 मैचों में 1000 रन का आंकड़ा हासिल किया,जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं।
पृथ्वी आईपीएल मे सबसे कम उम्र में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 21 साल 169 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 21 साल 183 दिन की उम्र में 1000 आईपीएल रन पूरे किए थे।