DC vs RCB: पृथ्वी शॉ ने IPL में 1000 रन पूरे कर के बनाया रिकॉर्ड, विराट कोहली-रोहित शर्मा को छोड़ा बहुत पीछे
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मंगलवार (27 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में 18 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21 रनों की पारी खेली। इस पारी के
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मंगलवार (27 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में 18 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान आठवां रन बनाते ही पृथ्वी ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए ही आईपीएल करियर की शुरूआत करने वाले पृथ्वी ने 44 मैचों में 1000 रन का आंकड़ा हासिल किया,जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं।
Trending
पृथ्वी आईपीएल मे सबसे कम उम्र में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 21 साल 169 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 21 साल 183 दिन की उम्र में 1000 आईपीएल रन पूरे किए थे।
हालांकि अच्छी शुरूआत के बाद पृथ्वी अपने पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। इस सीजन अब तक खेले गए 6 मैचों में पृथ्वी के बल्ले से 187 रन निकले हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
आईपीएल में सबसे उम्र में 1000 रन (Youngest to 1000 IPL runs)
ऋषभ पंत – 20 साल 218 दिन
पृथ्वी शॉ - 21 साल, 169 दिन *
संजू सैमसन - 21 साल, 183 दिन
शुभमन गिल - 21 साल 222 दिन
विराट कोहली - 22 साल 175 दिन
रोहित शर्मा - 22 साल 340 दिन
Young GUN indeed @PrithviShaw becomes the 2nd youngest player to reach the landmark
— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks) (@DelhiCapitals) April 27, 2021
P.S. Who was the youngest, you ask? Our skipper #RP17 #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvRCB pic.twitter.com/yiak9DzfgQ