राजकोट, 5 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण के साथ ही शतक लगाकर इतिहास रचने वाले भारत के 18 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने यह ऐतिहासिक शतक अपने पिता को समर्पित किया। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शॉ ने कहा कि उनके पिता ने उनके लिए कई त्याग किए हैं और इसलिए यह शतक उनके नाम है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन अपनी पहली पारी में गुरुवार को शॉ ने 134 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वह अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में शॉ ने कहा, "मैं यह शतक अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने मेरे लिए कई त्याग किए हैं और अब भी कर रहे हैं। मेरे अब तक के सफर में वह काफी मददगार रहे हैं। जब भी मैं कभी निराश हुआ हूं, या घबराया हूं, तो उनका समर्थन मेरे साथ रहा।"