कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आईपीएल 2021 के 25वें मुकाबले में 155 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन दिल्ली की टीम ने धमाकेदार आगाज़ करते हुए इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने पारी के पहले ही ओवर में 6 चौके लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
केकेआर के लिए पहला ओवर युवा तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी करने के लिए आए लेकिन ओवर खत्म होते-होते वो 25 रन लुटवा गए। इसके साथ ही पृथ्वी आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए जिसने पारी के पहले ही ओवर में 6 चौके लगाए हों।
इस आतिशी पारी के दौरान पृथ्वी ने मौजूदा सीज़न का सबसे तेज़ अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया। उनकी इस पारी ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा दिया। फैंस इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और वहीं केकेआर को काफी ट्रोल किया जा रहा है।