श्रेयस अय्यर (नाबाद 33) की सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया है। हालांकि, इस मैच में कई तरह के मज़ेदार दृश्य भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक घटना पृथ्वी शॉ के साथ घटी।
दरअसल, ये घटना मुंबई की पारी के दौरान घटी। कगिसा रबाडा पारी का 17वां ओवर डाल रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने मिडविकेट की तरफ हवाई शॉट खेल दिया लेकिन मिडविकेट पर खड़े पृथ्वी को गेंद ही नहीं दिखी जिसने सभी को हैरान करके रख दिया।
पृथ्वी काला चश्मा पहने हुए फील्डिंग कर रहे थे लेकिन गेंद उनकी बाईं तरफ से निकल गई और उन्हें खबर तक नहीं हुई। इस घटना के बाद वो खुद ये कहते हुए नज़र आए कि उन्हें गेंद दिखी ही नहीं। हालांकि, इस कैच के निकल जाने से रबाडा काफी निराश दिखे।