Advertisement

'तूफानी फॉर्म' में हैं 21 साल के पृथ्वी शॉ, विराट कोहली एंड मैनेजमेंट को बर्बाद नहीं होने देना है टैलेंट

विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर गरजा है। पृथ्वी शॉ का तूफान उत्तर प्रदेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी आया और उन्होंने महज 39 गेंदों पर 187.18 की स्ट्राइक रेट से 73 रन ठोक डाले।

Advertisement
Cricket Image for Prithvi Shaw Red Hot Form In Vijay Hazare Trophy 2021 Might Be Consider For Ind Vs
Cricket Image for Prithvi Shaw Red Hot Form In Vijay Hazare Trophy 2021 Might Be Consider For Ind Vs (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 14, 2021 • 02:42 PM

विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर गरजा है। पृथ्वी शॉ का तूफान उत्तर प्रदेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी आया और उन्होंने महज 39 गेंदों पर 187.18 की स्ट्राइक रेट से 73 रन ठोक डाले। पृथ्वी शॉ ने फाइनल मुकाबले से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के 7 मैच की 7 पारियों में 188.50 की औसत से 754 रन बनाए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 14, 2021 • 02:42 PM

विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ द्वारा नाबाद 105, नाबाद 227, नाबाद 185 और 165 रनों का शानदार पारी खेली गई है। फाइनल मुकाबले की पारी को मिलाकर पृथ्वी शॉ के अब विजय हजारे ट्रॉफी में 800 से भी ज्यादा रन हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।  इस वक्त जिस फॉर्म में पृथ्वी हैं उसको देखकर ऐसा लगता है कि हो ना हो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं को उनके नाम पर विचार करना ही चाहिए। 

Trending

अगर चयनकर्ता वनडे सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका नहीं देते हैं तो हो ना हो वो इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी होगी। क्रिकेट जगत में अक्सर यह बात कही भी जाती है कि जब कोई खिलाड़ी ताबड़तोड़ फॉर्म में हो तो उसे ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए ताकि वो अपनी प्रतिभा के साथ इंसाफ करने के अलावा टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभा सके।

पृथ्वी शॉ जिस फॉर्म में हैं उसका फायदा टीम इंडिया को जरूर उठाना चाहिए। हालांकि शायद चयनकर्ता शॉ को इंडियन टीम में शामिल करने के मूड में नहीं हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा,"उन्होंने टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।"

Advertisement

Advertisement