'कड़ी मेहनत से भरना चाहता था, ऑस्ट्रेलिया दौरे के खराब प्रदर्शन का गैप', जीत के बाद पृथ्वी शॉ का दिल छू लेने वाला बयान
मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद कड़ी मेहनत कर मजबूती से वापसी करना चाहते थे। मुंबई
पृथ्वी ने मैच के बाद कहा, "ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी कठिन रहा था और मैं सिर्फ वापस जाकर कड़ी मेहनत करना चाहता था और इस गैप को भरकर मजबूती से वापसी करना चाहता था।"
उन्होंने कहा, "टीम में सभी ने इस टूर्नामेंट में अपना योगदान दिया। यह किसी निजी व्यक्ति के कारण नहीं हुआ। सहायक स्टाफ हो या खिलाड़ी यह ट्रॉफी सभी के लिए है। आदित्य तारे ने आज शानदार बल्लेबाजी की। यह मुकाबला किसी भी ओर जा सकता था, लेकिन सभी लोग खुश है क्योंकि मैच फिनिश करना आसान नहीं होता।"
Trending
कप्तानी पर पृथ्वी ने कहा, "मैंने काफी कम उम्र से ही कप्तानी की है। मैं अडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और इंडिया ए की कप्तानी की है और मैं इस प्रक्रिया का आनंद लेता हूं।"