Cricket Image for Rahmat And Rashid Shine In Second Test Against Zimbabwe (Afghanistan Cricket Team (Image Source: Google))
रहमत शाह (58) की शानदार पारी और स्पिनर राशिद खान (7/137) की बेहतरीन गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने शेख जैयद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 365 रन बनाए और अफगानिस्तान को 108 रनों का लक्ष्य दिया। अफगानिस्तान ने रहमत के 76 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन की बदौलत 26.1 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजाराबनी ने दो और रयान बुर्ल ने दो विकेट लिए। हशमातुल्लाह शाहिदी को प्लेयर ऑफ द मैच और सीन विलियम्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।