Advertisement

AFG vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रहमत और राशिद चमके, अफगानिस्तान ने 6 विकेट से हासिल की जीत

रहमत शाह (58) की शानदार पारी और स्पिनर राशिद खान (7/137) की बेहतरीन गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने शेख जैयद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर दो मैचों की

Advertisement
Cricket Image for Rahmat And Rashid Shine In Second Test Against Zimbabwe
Cricket Image for Rahmat And Rashid Shine In Second Test Against Zimbabwe (Afghanistan Cricket Team (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Mar 14, 2021 • 07:30 PM

रहमत शाह (58) की शानदार पारी और स्पिनर राशिद खान (7/137) की बेहतरीन गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने शेख जैयद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

IANS News
By IANS News
March 14, 2021 • 07:30 PM

जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 365 रन बनाए और अफगानिस्तान को 108 रनों का लक्ष्य दिया। अफगानिस्तान ने रहमत के 76 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन की बदौलत 26.1 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Trending

जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजाराबनी ने दो और रयान बुर्ल ने दो विकेट लिए। हशमातुल्लाह शाहिदी को प्लेयर ऑफ द मैच और सीन विलियम्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले, अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 545 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी और फिर उसने जिम्बाब्वे को उसकी पहली पारी में 287 रन पर आलआउट करके उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया था।

जिम्बाब्वे ने पांचवें दिन सात विकेट पर 266 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन राशिद की शानदार गेंदबाजी ने उसकी दूसरी पारी 365 रन पर ऑलआउट कर दी। जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 107 रनों की बढ़त हासिल की।

Advertisement

Read More

Advertisement