Jasprit Bumrah Bowled Travis Head: टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में सबसे बड़े हेडेक, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Travis Head) बने हुए हैं। हालांकि खुशी की बात ये है कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में ये तूफानी बल्लेबाज़ सिर्फ 7 बॉल ही मैदान पर टिक पाया और बिना अपना खाता खोले ही दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की सनसनाती गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। जिस ट्रेविस हेड ने मौजूदा BGT सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में 2 डेडी हंड्रेड और एक हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 400 से ज्यादा रन बनाए थे वो ट्रेविस हेड MCG में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में बिना खाता खोले डक पर आउट हुआ। ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 67वें ओवर में घटी। जसप्रीत बुमराह ने हेड को राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए एक सनसनाता बॉल डिलीवर किया था जिस पर हेड चकमा खा गए।
वो ये बॉल लीव करने गए। हेड को लगा था कि ऐसा करने से उनके बैट का ऐज बॉल पर नहीं लगेगा और पिच से टकराने के बाद बॉल को इतना उछाल मिल ही जाएगा कि वो स्टंप की लाइन पर होने के बाद भी उससे नहीं टकराएगी। हालांकि उनका ये पूरा अनुमान गलत साबित हुआ। बुमराह की ये मैजिकल बॉल ऑफ स्टंप के ऊपर रखी बेल्स को चुमते हुए गुजरी और इस तरह हेड की कहानी खत्म हो गई। यही वजह है इसका वीडियो नीचे दिख सकते हो।
BUMRAH SEED TO GET HEAD FOR A DUCK!#AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @nbn_australia pic.twitter.com/ZlpIVFca5O
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024