Jasprit bumrah vs travis head
बॉक्सिंग-डे टेस्ट की सबसे बड़ी HeadAche खत्म! Jasprit Bumrah ने सीरीज में तीसरी बार किया Travis Head का शिकार
Jasprit Bumrah Bowled Travis Head: टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में सबसे बड़े हेडेक, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Travis Head) बने हुए हैं। हालांकि खुशी की बात ये है कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में ये तूफानी बल्लेबाज़ सिर्फ 7 बॉल ही मैदान पर टिक पाया और बिना अपना खाता खोले ही दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की सनसनाती गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। जिस ट्रेविस हेड ने मौजूदा BGT सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में 2 डेडी हंड्रेड और एक हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 400 से ज्यादा रन बनाए थे वो ट्रेविस हेड MCG में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में बिना खाता खोले डक पर आउट हुआ। ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 67वें ओवर में घटी। जसप्रीत बुमराह ने हेड को राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए एक सनसनाता बॉल डिलीवर किया था जिस पर हेड चकमा खा गए।