IPL 2021: आईपीएल 2021 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया था। अपने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के चलते आरसीबी ने हैदराबाद को 20 ओवरों में सिर्फ 141 रन पर रोक दिया है।
हैदराबाद की बल्लेबाज़ी ने एक बार फिर निराश किया लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में जिन खिलाड़ियों ने निराश किया है, वो इस टीम के युवा खिलाड़ी हैं जिन पर टीम मैनेजमेंट ने लगातार भरोसा जताया है। उन युवा खिलाड़ियों में प्रियम गर्ग का नाम भी शामिल है जिनके बारे में अक्सर कहा जाता है कि वो काफी टैलेंटेड हैं।
आरसीबी के खिलाफ भी सनराइजर्स का ये टैलेंटेड बल्लेबाज़ फिसड्डी साबित हुआ और 11 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर अपना विकेट फेंक कर चले गए। इस पूरे दूसरे हाफ में गर्ग ने निराश किया है और जिस समय हैदराबाद को उनसे रन की जरूरत थी वो हर उस वक्त अपना विकेट गंवा कर चलते बने।