Advertisement

दलीप ट्रॉफी: ऋषभ पंत हुए फेल, लेकिन पांचाल का शतक की बदौलत इंडिया रेड ने बनाए 232 रन

लखनऊ, 8 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंडिया रेड ने प्रियंक पांचाल (105) के शतक की बदौलत दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन गुरुवार को इंडिया ग्रीन के खिलाफ स्टम्प्स तक पांच विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं। टूर्नामेंट लगातार

Advertisement
इंडिया रेड के प्रियंक पांचाल
इंडिया रेड के प्रियंक पांचाल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2017 • 12:01 PM

लखनऊ, 8 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंडिया रेड ने प्रियंक पांचाल (105) के शतक की बदौलत दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन गुरुवार को इंडिया ग्रीन के खिलाफ स्टम्प्स तक पांच विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं। टूर्नामेंट लगातार दूसरे वर्ष दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान दिनेश कार्तिक 15 और गौतम 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2017 • 12:01 PM

इंडिया रेड के कप्तान कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसे पांचाल और सिद्धार्थ चटर्जी (52) ने सही ठहाराया और पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। अनिरुद्ध चौधरी ने सिद्धार्थ को आउट कर इंडिया ग्रीन को पहली सफलता दिलाई। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

Trending

इशान जग्गी 23 रनों का योगदान दे सके और 158 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। प्रियंक ने इसके बाद अपना शतक पूरा किया, लेकिन फिर वह ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके। 

199 के कुल स्कोर पर करुण नायर ने उनकी पारी का अंत किया। उन्होंने 228 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए।

राहुल सिंह (4) और ऋषभ पंत (11) विकेट पर अपने पैर नहीं जमा सके। इसके बाद कार्तिक और गौतम ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। 

इंडिया ग्रीन की तरफ से नायर और मुरली विजय ने दो-दो विकेट लिए। चौधरी को एक विकेट मिला।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

Advertisement

TAGS
Advertisement