SA के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी ने कोरोना संकट में सलाइवा बैन के लिए सुझाया ये विकल्प
केपटाउन, 7 जुलाई | साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए आईसीसी ने सलाइवा पर जो प्रतिबंध लगाया है, उसका एक विकल्प गीली तौलिये का इस्तेमाल हो सकता है। आईसीसी
केपटाउन, 7 जुलाई | साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए आईसीसी ने सलाइवा पर जो प्रतिबंध लगाया है, उसका एक विकल्प गीली तौलिये का इस्तेमाल हो सकता है। आईसीसी ने यह फैसला कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लिया है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंपो ने नगिदी के हवाले से लिखा, "एक बार जब उन्होंने कहा कि सलाइवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता तो ग्रुप के कुछ बल्लेबाजों ने लिखा कि अब वह आसानी से बल्लेबाजी करेंगे। इसलिए आप देख सकते हैं कि बल्लेबाज किस मानसिकता के साथ आने वाले हैं।
Trending
ऐसे में हमें बाल को स्विंग कराने के लिए कोई तरीका तो खोजना होगा। शायद इस मामले में गीली तौलिया सबसे अच्छी चीज हो लेकिन आपको कुछ तो खोजना होगा जिससे आप गेंद को चमका सकें।"