Advertisement

फैन्स के लिए बुरी खबर, टी- 20 सीरीज अब नहीं होगा

5 जून। हरारे (CRICKETNMORE)। अपने बकाए वेतन को हासिल करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने टी-20 सीरीज के बहिष्कार की धमकी दी है। 'ईएसपीएनक्रिक इन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड जिम्बाब्वे क्रिकेट को 25 जून

Advertisement
फैन्स के लिए बुरी खबर, टी- 20 सीरीज अब नहीं होगा Images
फैन्स के लिए बुरी खबर, टी- 20 सीरीज अब नहीं होगा Images (google search)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 05, 2018 • 04:20 PM

5 जून। हरारे (CRICKETNMORE)। अपने बकाए वेतन को हासिल करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने टी-20 सीरीज के बहिष्कार की धमकी दी है। 'ईएसपीएनक्रिक इन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड जिम्बाब्वे क्रिकेट को 25 जून तक का वक्त दिया है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 05, 2018 • 04:20 PM

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का कहना है कि अगर उन्हें बकाया वेतन नहीं दिया गया, तो वे जुलाई में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज का बहिष्कार करेंगे। 

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर से तीन माह का वेतन और पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाई खेली गई सीरीज की मैच फीस नहीं मिली है। ऐसे में उन्होंने आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए प्रशिक्षण लेने से भी इनकार कर दिया है। 

Trending

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लालचंद राजपूत 10 जून को जिम्बाब्वे पहुंच सकते हैं, लेकिन उन्हें मैदान पर खिलाड़ी नहीं बल्कि खाली नेट नजर आएंगे। 

इस साल के अंत में जिम्बाब्वे पांच वनडे मैचों की सीरीज का भी आयोजन करेगा, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाएगी। 

जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, "खराब आर्थिक स्थिति के कारण बोर्ड अपने खिलाड़ियों और स्टॉफ को वेतन नहीं दे पाया है। हालांकि, यह मामला हमारी प्रथम प्राथमिकता है और इसीलिए बोर्ड इसे सुलझाने की कोशिश कर रहा है।"

Advertisement

Advertisement