पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के शेड्यूल की घोषणा, इस बार IPL के बाद शुरू होगा टूर्नामेंट, 18 मई को फाइनल (Image Source: Twitter)
PSL 2025 Schedule: पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें एडिशन की शुरूआत 11 अप्रैल से होगी, औऱ पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड औऱ लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (28 फरवरी) को पूरे शेड्यूल की घोषणा की।
2025 के एडिशन में चार शहरों में 34 मैच खेले जाएंगे, फाइनल मुकाबला 18 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
रावलपिंडी में 11 मैच खेले जाएंगे, जिसमें टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच के अलावा पहला क्वालीफायर भी शामिल है। लाहौर में 13 मैच होंगे, जिसमें दो एलिमिनेटर औऱ फाइनल हैं। करांची औऱ मुल्तान में 5-5 में आयोजित होंगे। इस सीजन में तीन डबल हैडर भी हैं।