Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिताली राज के जीवन पर आधारित आत्मकथा होगी रिलीज

6 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के प्रशंसकों को जल्द ही अब उनके जीवन के बारे में जानने का मौका मिलेगा।  मिताली के जीवन पर आधारित आत्मकथा का विमोचन अगले साल होने

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial October 06, 2017 • 15:24 PM
मिताली राज
मिताली राज ()
Advertisement

6 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के प्रशंसकों को जल्द ही अब उनके जीवन के बारे में जानने का मौका मिलेगा।  मिताली के जीवन पर आधारित आत्मकथा का विमोचन अगले साल होने जा रहा है।

पेंगुइन हाउस ऑफ इंडिया द्वारा इस किताब का प्रकाशन किया जा रहा है। इस किताब के जरिए प्रशंसकों को मिताली के जीवन से जुड़ी कई बातों को जानने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही प्रशंसक मिताली के जीवन के उन उतार-चढ़ावों से भरे पलों को जान पाएंगे, जिन्हें पार करते हुए एक आम लड़की भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनीं और कई लोगों के लिए प्रेरणा भी।

मिताली ने इस घोषणा के बाद अपने एक बयान में कहा, 'मैं पेंगुइन हाउस परिवार का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और उनके द्वारा प्रकाशित किताब के जरिए अपनी कहानी आप सबको बताने के लिए उत्सुक भी हूं। आशा है कि लोगों को मेरे जीवन पर आधारित यह किताब पसंद आएगी।' पेंगुइन हाउस की एसोसिएट कमिशिनिंग एडिटर राधिका मारवाह ने कहा, 'मिताली एक आदर्श हैं और लोगों के लिए प्रेरणा हैं।'

Trending



Read More

Cricket Scorecard

Advertisement