श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, नए युवा बल्लेबाज को मिला मौका Images (Twitter)
9 जनवरी। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है। विक्टोरियन बल्लेबाज विल पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में मौका मिला है।
युवा विल पुकोवस्की श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करेंगे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर श्रीलंका की टीम 2 टेस्ट मैच खेलेगी।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 24 जनवरी से 'द गावा' ब्रिस्बेन में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच मनुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा।