मिस्टर भरोसेमंद पुजारा ने कोहली को इस मामले में पछाड़ दिया, चाह कर भी विराट अब नहीं कर पाएगें पुजारा की बराबरी
5 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 49 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा साल 2017 के टेस्ट क्रिकेट में छठा अर्धशतक जमाने से जरूर
5 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 49 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा साल 2017 के टेस्ट क्रिकेट में छठा अर्धशतक जमाने से जरूर चुक गए लेकिन साल 2017 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए। लाइव स्कोर
पुजारा ने साल 2017 में 11 टेस्ट मैच खेले और 18 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1140 रन बनाए। पुजारा ने 67.05 की औसत के साथ इस साल टेस्ट में रन बनाए हैं। साथ ही पुजारा ने 4 शतक अपने नाम करने में सफल रहे।
Trending
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
आपको बता दे ंकि भारत की टीम इस साल श्रीलंका के खिलाफ यह तीसरा टेस्ट मैच आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। इसका मतलब ये हुआ कि साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में पुजारा भारत के तरफ से ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
पुजारा के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के डीन एलगर हैं जिनके नाम साल 2017 में 1097 रन दर्ज है तो साथ ही तीसरे नंबर पर भारत के कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने इस साल 10 टेस्ट मैच की 16 पारियों में कुल 1059 रन बनानें में सफल रहे। कोहली ने साल 2017 में 5 शतक और एक अर्धशतक जमाने कमाल कर दिखाया है।
India's run scorers for 2017.
— Clive (@vanillawallah) December 5, 2017
Pujara finishes as the highest run scorer this year.
Kohli has the best average.
Dhawan the quickest scorer for India.
(Only Batsman with 100+ runs) pic.twitter.com/p3bKcJJ6W1