बीसीसीआई की राष्ट्रीय महिला चयन समिति ने 5 जनवरी 2022 को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का चयन किया लेकिन इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली जिन्होंने बीते साल धमाकेदार प्रदर्शन किया था और अब इस टीम के सेलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचना शुरू हो गया है।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इस भारतीय महिला टीम में बल्लेबाज पूनम राउत को जगह नहीं मिली है जो कि हैरान करने वाला फैसला है। खुद पूनम ने अपना सेलेक्शन ना होने से हैरानी जताई है और अपना हाल ए दिल बयां किया है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम की कमान मिताली राज के हाथों में है जबकि हरमनप्रीत कौर उप कप्तान हैं।
वहीं, 32 वर्षीय पूनम ने ट्विटर पर एक इमोशनल बयान में लिखा: "मुझे अनुभवी बल्लेबाजों और भारत के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में माना जाता है, मैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होने पर बेहद निराश हूं। 2021 में, मैंने 73.75 के औसत से 295 रन बनाए थे। इस दौरान मैंने खेले गए 6 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। प्रदर्शन करने के बाद भी लगातार बाहर रहना बहुत निराशाजनक है। ऐसा कहने के बाद, मैं उन सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं जो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।"
— Punam Raut (@raut_punam) January 6, 2022