Cricket Image for Punjab Kings Batsman Mandeep Singh Answers Typical Question From His Fan (Image Source: Google)
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी मनदीप सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच मनदीप सिंह से एक फैन ने उनके करियर से जुड़ा एक सवाल पूछते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। इंस्टाग्राम पर मनदीप सिंह के फैन ने उनके द्वारा बनाए गए रनों के अंबार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तुम इंडिया के लिए कब खेलोगे भाई या दोबारा जन्म लेना पड़ेगा?'
मनदीप सिंह ने फैन के इस सवाल का जवाब दिया है। मनदीप ने फैंस द्वारा पूछे गए सवाल को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ' इतने से नहीं होगा बड़े भैय्या।' मतलब मनदीप ने फैन से यह कहना चाहा कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए उन्हें और ज्यादा रन बनाने होगें तब उनके सिलेक्शन की संभावना है।
