भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रविवार, 04 मई को अपने चोटिल खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि PBKS ने BBL 2025 के फाइनल में सेंचुरी ठोकने वाले एक घातक ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है जो कि सिर्फ 23 वर्षीय एक ऑस्ट्रेलियाई अनकैप्ड ऑलराउंडर है।
जी हां, ऐसा हुआ है। खुद पंजाब किंग्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी गई है। दरअसल, पंजाब किंग्स ने 23 वर्षीय अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन को ग्लेन मैक्सवेल की रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है जो कि अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पंजाब किंग्स के लिए योगदान कर सकते हैं।
गौरतलब है कि ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हाल ही में बिग बैश लीग में धमाल मचाकर सुर्खियों में आया था। BBL 2025 में मिशेल ने होबार्ट हेरिकेन्स के लिए खेलते हुए अपने बैट से खूब तबाही मचाई थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 मैचों में 45.20 की औसत और 203.60 की स्ट्राइक रेट से 452 रन ठोके थे। उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में सिडनी थंडर के खिलाफ 42 बॉल पर 6 चौके और 11 छक्के ठोकते हुए 108 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में बने हुए थे।
UPDATE: Mitchell Owen replaces Glenn Maxwell for the rest of #TATAIPL 2025 season. pic.twitter.com/yX7Z8uamMt
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 4, 2025