Advertisement

IPL 2021: केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 45वें मुकबाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दोनों के बीच 28 मैच

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, केएल राहुल ने चुनी गेंदबाजी
Cricket Image for IPL 2021: केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, केएल राहुल ने चुनी गेंदबाजी (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Oct 01, 2021 • 07:19 PM

पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 45वें मुकबाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

IANS News
By IANS News
October 01, 2021 • 07:19 PM

पंजाब ने तीन बदलाव किए क्रिस गेल की जगह फेबियन ऐलेन, मंदीप सिंह की जगह मयंक अग्रवाल और हरप्रीत बराड़ की जगह शाहरूख खान को टीम में शामिल किया, जबकि केकेआर ने दो बदलाव किए लॉकी फग्र्यूसन की जगह टिम साइफर्ट और संदीप वारियर की जगह शिवम मावी को टीम में शामिल किया।

Trending

केकेआर की टीम अंक तालिका में 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि पंजाब कि टीम इतने ही मैचों में चार जीत और सात हार के बाद छठे स्थान पर है। फिलहाल केकेआर के 10 अंक है और पंजाब के आठ।

अभी तक हुए दोनो के बीच 28 मैच हुए जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है, केकेआर ने 19 मैच जीते हैं जबकि पंजाब को नौ मैचों में जीत मिली है।

दोनो टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। केकेआर की इस मैच को जीत कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की कोशिश होगी जबकि पंजाब शीर्ष चार में जगह बनाने की पूरी करेगा।

दोनो टीमें इस प्रकार हैं:

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरूख खान, फ़ेबियन ऐलन, रवि बिश्नोई, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम साइफर्ट, सुनील नारायण, टिम साउदी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
 

Advertisement

Advertisement