Advertisement

रणजी ट्रॉफी : मजबूत बढ़त की ओर पंजाब

इंदौर, 22 नवंबर - अभिषेक शर्मा (78) की पारी के दम पर पंजाब ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ मजबूत बढ़त की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। पंजाब

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial November 22, 2018 • 22:06 PM
Ranji Trophy 2017-18
Ranji Trophy 2017-18 (Image - Google Search)
Advertisement

इंदौर, 22 नवंबर - अभिषेक शर्मा (78) की पारी के दम पर पंजाब ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ मजबूत बढ़त की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। पंजाब ने दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 127 रनों के साथ किया। उसने मध्यप्रदेश पर 105 रनों की बढ़त ले ली है। 

पंजाब ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे और मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 315 का स्कोर खड़ा करते हुए 22 रनों की मामूली बढ़त ले ली थी। 

तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी पंजाब ने इस बढ़त को उतार दिया और मध्य प्रदेश पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में शतक जमाने वाले जीवनजोत सिंह 39 रन बनाकर खेले रहे हैं जबकि अनमोलप्रीत सिंह चार रन बनाकर नाबाद हैं। 

जीवनजोत और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। ईश्वर पांडे ने अभिषेक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 61 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए। 

वहीं, इसी ग्रुप के एक और अन्य मैच में दिल्ली राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेजबान हैदराबाद के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ा गई। 

मेजबान टीम दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 460 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। दिल्ली ने दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के नुकसान पर 21 रनों के साथ की थी। 

तान्य त्यागराजन ने तीन विकेट लेकर दिल्ली की हालत खराब कर दी। उन्होंने दिल्ली के दो बड़े स्कोररों को आउट कर दिल्ली को बड़े झटके दिए। सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल ने 180 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 93 रन बनाए। कप्तान नीतीश राणा ने 82 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 179 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा। 

इन दोनों बल्लेबाजों को त्यागराजन ने आउट किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। 

अनुज रावत ने 21 रनों का योगदान दिया। उनके आउट होते ही दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। ललित यादव नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। 


आईएएनएस

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement