Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग: क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने कराची किंग्स को 5 विकेट से हराया

शारजाह, 13 फरवरी। ग्रांट इलियट (4/15) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बल्लेबाजी में अहमद शहजाद की 41 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने करांची किंग्स को पांच विकेट से हरा

Advertisement
Quetta Gladiators beat Karachi Kings by 5 wickets in PSL 2016
Quetta Gladiators beat Karachi Kings by 5 wickets in PSL 2016 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 14, 2016 • 12:12 AM

शारजाह, 13 फरवरी। ग्रांट इलियट (4/15) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बल्लेबाजी में अहमद शहजाद की 41 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने करांची किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही क्वेटा ने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 14, 2016 • 12:12 AM

स्कोरकार्ड: कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स,

Trending

वैन्यू: शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, शारजाह

टॉस: कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

कराची किंग्स पारी: क्वेटा के गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे करांची की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना पाए। शोएब मलिक 45 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके अलावा जेम्स विन्स ने 23 रन बनाए। हाल ही में टीम से जुड़े न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ग्रांट इलियट ने शानदार गेंदबाजी करी और निर्धारित 4 ओवरों में 15 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। उनके अलावा अनवर अली, जुल्फिकार बाबर,एजाज चीमा और 

क्वेटा ग्लेडियेटर्स: अहमद शहजाद 41 रन और सरफराज अहमद 29 रन की पारी की बदौलत क्वेटा ने 7 गेंदब बाकी रहते हुए पांच विकेट के नुकसान पर जीत के 127 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। करांची के लिए ओसामा मीर ने 2 और इमाद वसीम और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिया। 

मैन ऑफ द मैच: ग्रांट इलियट

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

कराची किंग्स: नौमन अनवर, शोएब मलिक (ग), जेम्स विन्स, शाकिब अल हसन, रवि बोपारा, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), इमाद वसीम, सोहेल तनवीर, ओसामा मीर, सोहेल खान, मीर हमजा

क्वेटा ग्लेडियेटर्स: अहमद शहजाद, ल्यूक राइट, केविन पीटरसन, ग्रांट इलियट, मोहम्मद नबी, सरफराज अहमद (कप्तान-विकेटकीपर), अनवर अली, मोहम्मद नवाज, जुल्फिकार बाबर, अकबर-उर-रहमान, एजाज चीमा

 

Advertisement

TAGS
Advertisement