UPDATE तेज रोशनी के कारण रुका खेल, जानिए कब शुरू होगा दोबारा मैच
23 जनवरी। सूरज की तेज रोशनी के कारण गेंद का सामना करने में असमर्थ नजर आए भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी को देखते हुए न्यूजीलैंड और भारत के बीच जारी पहले वनडे मैच के खेल को थोड़े समय के लिए रोक दिया
23 जनवरी। सूरज की तेज रोशनी के कारण गेंद का सामना करने में असमर्थ नजर आए भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी को देखते हुए न्यूजीलैंड और भारत के बीच जारी पहले वनडे मैच के खेल को थोड़े समय के लिए रोक दिया गया है। स्कोरकार्ड
मैक्लेरेन पार्क मैदान पर जारी इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम के लिए शिखर धवन (29) और कप्तान विराट कोहली (2) नाबाद हैं। टीम को ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) रहे। उन्हें डग ब्रैसवेल ने पवेलियन भेजा।
इस मैच में धवन ने सबसे तेजी से 5,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है। इस सूची में कप्तान कोहली पहले स्थान पर हैं।
कोहली ने 114 पारियों में 5,000 रन पूरे किए, वहीं धवन ने 118 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।
Trending
A quick break since the setting sun is hampering vision. Live action to resume shortly #NZvIND
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019