वेलिंगटन, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| क्विंटन डी कॉक (91) और टेम्बा बावुमा (89) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 349 रन बना लिए हैं। अपनी पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड पर 81 रनों की बढ़त ले ली है। टीम के बल्लेबाज वर्नोन फिलेंडर 36 और मोर्ने मोर्केल 31 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
अपने पहले दिन के स्कोर दो विकेट पर 24 रनों से आगे खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने खाते में शुक्रवार को 325 रन जोड़े। हालांकि, टीम की शुरुआत दूसरे दिन भी कुछ अच्छी नहीं रहीं।
पहले दिन गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज कगीसो रबाडा (9) और हाशिम अमला (21) ने टीम के खाते में दो ही रन जोड़े थे कि टिम साउथी ने कगीसो को बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद नील वागनर ने अमला का साथ देने आए जे पी ड्यूम्नी (16) को मैदान पर टिकने नहीं दिया और 59 के कुलयोग पर आउट कर पवेलियन भेजा।