Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेलिंगटन टेस्ट: क्विटंन और बावुमा की बदौलत साउथ अफ्रीका को मिली बढ़त

वेलिंगटन, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| क्विंटन डी कॉक (91) और टेम्बा बावुमा (89) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में नौ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 17, 2017 • 14:29 PM
 Quinton De Kock, Temba Bavuma give South Africa lead on Day 2 of Wellington Test
Quinton De Kock, Temba Bavuma give South Africa lead on Day 2 of Wellington Test ()
Advertisement

वेलिंगटन, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| क्विंटन डी कॉक (91) और टेम्बा बावुमा (89) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 349 रन बना लिए हैं। अपनी पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड पर 81 रनों की बढ़त ले ली है। टीम के बल्लेबाज वर्नोन फिलेंडर 36 और मोर्ने मोर्केल 31 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

अपने पहले दिन के स्कोर दो विकेट पर 24 रनों से आगे खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने खाते में शुक्रवार को 325 रन जोड़े। हालांकि, टीम की शुरुआत दूसरे दिन भी कुछ अच्छी नहीं रहीं।

Trending


पहले दिन गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज कगीसो रबाडा (9) और हाशिम अमला (21) ने टीम के खाते में दो ही रन जोड़े थे कि टिम साउथी ने कगीसो को बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद नील वागनर ने अमला का साथ देने आए जे पी ड्यूम्नी (16) को मैदान पर टिकने नहीं दिया और 59 के कुलयोग पर आउट कर पवेलियन भेजा। 

कोलिन डे ग्रेंडहोमे ने इसके बाद अमला और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (22) को आउट कर पवेलियन भेजा। प्लेसिस जब आउट हुए, तब टीम का स्कोर 94 था। 

OMG: महेंद्र सिंह धोनी के होटल में लगी आग

प्लेसिस के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी को आगे बढ़ाने आए बावुमा और क्विंटन ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बहुत परेशान किया और सातवें विकेट के लिए 160 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को 254 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर जेम्स नीशम ने क्विंटन को आउट कर पवेलियन भेजा। 

क्विंटन ने अपनी पारी में खेली गईं 118 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। क्विंटन के आउट होने के बाद बावुमा ने वेरोन फिलेंडर के साथ मिलकर टीम के लिए 36 रन जोड़े थे, लेकिन नील वागनर ने बावुमा को आगे नहीं बढ़ने दिया और 290 के कुल योग पर आउट कर पवेलियन भेजा। अपनी पारी में बावुमा ने 160 गेंदों पर नौ चौके लगाए। 

बावुमा के आउट होने के बाद फिलेंडर का साथ देने आए केशव महाराज (1) 82वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर साउथ अफ्रीका की टीम का नौंवा विकेट गिराया। इसके बाद फिलेंडर ने मोर्केल के साथ मिलकर टीम का स्कोर दिन का खेल समाप्त होने तक 349 तक पहुंचाया। 

न्यूजीलैंड के लिए ग्रेंडहोमे और वागनर ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं साउथी को दो और नीशम को एक सफलता हासिल हुई। 

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोलस (118) की शानदार शतकीय पारी के दम पर पहली पारी में 268 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS