अश्विन और राहुल का कोहली को लेकर बड़ा खुलासा, नॉन स्ट्राइक एंड पर रहकर गेंदबाजों की इस तरह से लगाते (Twitter)
19 जून। विक्रम सताया के टॉक शो 'व्हाट द डक' में इस बार अश्विन और केएल राहुल मेहमान बनकर आए थे। इस टॉक शो में दोनों खिलाड़ियों ने कई राज से पर्दा उठाया और साथ ही कोहली को लेकर एक खास खुलासा भी किया है।
दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
अश्विन ने और केएल राहुल ने कोहली के एक खास बात के बारे में बात की और कहा कि कोहली स्लेजिंग करने में माहिर हैं और खासकर नॉन स्टाइक एंड पर रहकर गेंदबाजों को स्लेज करने का काम भी करते हैं।