R. Ashwin ने Indian Team को दिया झटका, गाबा टेस्ट के बाद अचानक से ले लिया रिटायरमेंट
भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, गाबा टेस्ट के बाद भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अचानक से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
R Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 3rd Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार, 18 दिसंबर को मुकाबले के आखिरी दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ। ये नतीजा टीम इंडिया के लिए किसी जीत से कम नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग के बाद मेहमान टीम पर बड़ी बढ़त हासिल की थी। हालांकि इसी बीच भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, गाबा टेस्ट के बाद भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अचानक से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। रविचंद्रन अश्विन गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उन्होंने अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट का ऐलान किया। गौरतलब है कि इससे पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अश्विन का एक इमोशनल वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में ये दोनों ही खिलाड़ी गाबा के ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। इसी बीच उनके बीच कुछ इमोशनल बात होती हैं जिसके बाद विराट भावुक होकर अपने साथी खिलाड़ी अश्विन को लगे लगा लेते हैं। अब ये साफ हो गया है यहां पर अश्विन ने विराट को अपने रिटायरमेंट के बारे में पहले ही बता दिया था।
Trending
Ravichandran Ashwin announces his retirement from all forms of international cricket.
— 7Cricket (@7Cricket) December 18, 2024
Congratulations on a brilliant career pic.twitter.com/UHWAFmMwC0
आपको बता दें कि अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने देश के लिए अपने टेस्ट करियर में 537 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए 116 वनडे और 65 टी20 मैच भी खेले हैं। भारत के लिए वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अनिल कुबंले के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वहीं वर्ल्ड में उनका रैंक टेस्ट क्रिकेट में विकेट चटकाने के बारे में नंबर-7 पर हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि अश्विन ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला था। ये एक पिंच बॉल मैच था जहां अश्विन कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने एडिलेड में सिर्फ दो इनिंग में 29 रन और 1 विकेट चटकाया था।