भारतीय टीम ने ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अब निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज पर होंगी।
इस मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर नाबाद 29 और रविचंद्रन अश्विन नाबाद 42 रन बनाकर भारत के लिए मैच के हीरो रहे। इन दोनों के बीच 71 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई और यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी थी। एक समय भारतीय टीम 74/7 पर नजर आ रही थी वो तो भला हो इस साझेदारी का वरना भारतीय टीम को शर्मनाक हार का भी सामना करना पड़ सकता था।
अश्विन ने पारी के 47वें ओवर में 16 रन और अंत में चौका मारकर भारत को जीत दिलाई। इस दौरान अश्विन ने जैसे ही विजयी रन मारे उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। अश्विन के चेहरे पर जीत की खुशी और उनकी दहाड़ ये बताने के लिए काफी थी कि ये कितनी बड़ी जीत थी। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में कोच राहुल द्रविड़, कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली भी जीत का जश्न मनाते हुए देखे गए।
— cricket fan (@cricketfanvideo) December 25, 2022