Advertisement

टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचे रविचंद्रन अश्विन

दुबई, 10 नवंबर | साउथ अफ्रीका अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में हुए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने वाले भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन मंगलवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में

Advertisement
R Ashwin climbs to fifth spot in Test bowlers rankings
R Ashwin climbs to fifth spot in Test bowlers rankings ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 10, 2015 • 06:55 PM

दुबई, 10 नवंबर | साउथ अफ्रीका अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में हुए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने वाले भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन मंगलवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। अश्विन के अलावा उनके साथी स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 10, 2015 • 06:55 PM

जडेजा 10 स्थानों की छलांग लगाते हुए करियर के सर्वोच्च 21वें स्थान पर पहुंच गए। जडेजा ने मोहाली टेस्ट में अश्विन के ही बराबर आठ विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

Trending

मिश्रा को रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा हुआ है और वह 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो मोहाली टेस्ट की दोनों पारियों में 75 और 47 रनों की पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय आठ स्थान ऊपर 11वें पायदान पर पहुंच गए।

विजय के साथ बल्ले से बेहतरीन योगदान देने वाले चेतेश्वर पुजारा भी 13वें स्थान पर पहुंच गए।

इसी दौरान आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए ब्रिस्बेन टेस्ट को भी ध्यान में रखें तो रैंकिंग में नीचे आने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली को पांच स्थानों का, रॉस टेलर को चार स्थानों का, अजिंक्य रहाणे को तीन स्थानों का और शिखर धवन को आठ स्थानों का नुकसान हुआ है।

अब्राहम डिविलियर्स मोहाली टेस्ट में 63 और 16 रनों की पारी की बदौलत रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। डिविलियर्स ने आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को अपदस्थ कर सर्वोच्च वरीयता हासिल की।

हरफनमौला टेस्ट खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष-3 स्थानों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर कायम हैं।
\

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement