R Ashwin climbs to fifth spot in Test bowlers rankings ()
दुबई, 10 नवंबर | साउथ अफ्रीका अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में हुए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने वाले भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन मंगलवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। अश्विन के अलावा उनके साथी स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
जडेजा 10 स्थानों की छलांग लगाते हुए करियर के सर्वोच्च 21वें स्थान पर पहुंच गए। जडेजा ने मोहाली टेस्ट में अश्विन के ही बराबर आठ विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।
मिश्रा को रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा हुआ है और वह 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं।