'वनडे और टी-20 में अश्विन की जगह नहीं बनती', युवी ने दिया अश्विन पर सनसनीखेज बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन की जगह को लेकर सवाल उठाए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह अक्सर भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय देते रहते हैं और इसी कड़ी में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसकी शायद फैंस ने उनसे उम्मीद नहीं की थी। युवी ने कहा है कि अश्विन वनडे और टी-20 टीम में जगह डिजर्व नहीं करते हैं। युवराज ने तर्क दिया कि अश्विन एक महान टेस्ट क्रिकेटर हैं, लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट में उनका कौशल सीमित है।
अश्विन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम का हिस्सा थे। अश्विन ने भारत के लिए शुरुआती मैच खेला था लेकिन उसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में अश्विन को शायद अब दोबारा से वनडे टीम में मौका ना मिले लेकिन युवराज की मानें तो अश्विन वनडे के साथ-साथ टी-20 टीम में भी जगह नहीं डिजर्व करते हैं।
Trending
युवराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा,"अश्विन एक महान गेंदबाज हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो वनडे और टी-20 में जगह पाने के हकदार हैं। वो गेंद से बहुत अच्छे हैं, लेकिन वो बल्ले से क्या कमाल करते हैं? या एक क्षेत्ररक्षक के रूप में क्या करते हैं? टेस्ट टीम में, हां, उन्हें वहां होना चाहिए। लेकिन सफेद गेंद वाले क्रिकेट में, मुझे नहीं लगता कि वो जगह के हकदार हैं।"
इसके अलावा युवराज ने आईपीएल में मौजूदा हॉट टॉपिक पर भी बात की जिसमें हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस (एमआई) का कप्तान बनाया गया है। मुंबई के इस फैसले से रोहित शर्मा के प्रशंसक नाराज हो गए और उन्होंने फ्रेंचाइजी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कथित तौर पर इस कदम के बाद एमआई ने इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स खो दिए थे लेकिन युवराज का मानना है कि जहां तक कप्तानी की बात है तो फ्रेंचाइजी को लंबे समय तक सोचना होगा और ये फैसला भविष्य को देखते हुए लिया गया होगा।
Also Read: Live Score
युवराज ने कहा, "फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, ये हमेशा कठिन होता जाता है। हर फ्रेंचाइजी हमेशा एक युवा खिलाड़ी को बढ़ावा देना चाहती है, जिस पर उन्होंने बहुत अधिक खर्च किया है और ये बिल्कुल उचित है।"